औरैया: 25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, घायल अभियुक्त गिरफ्तार, साथी फरार

जन एक्सप्रेस/ औरैया: औरैया पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी अपराधी से मुठभेड़ की। यह मुठभेड़ औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के साईं मंदिर के पास हुई। पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान इटावा की तरफ से आ रही बिना नंबर की मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई, अभियुक्त घायल
पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली अभियुक्त के पैर में लगी। घायल अभियुक्त को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अभियुक्त का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा। घायल अभियुक्त की पहचान राजदीप राजावत के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कई मामलों में वांछित था अभियुक्त
राजदीप राजावत पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह दो मामलों में वांछित भी चल रहा था। पुलिस के अनुसार, वह लंबे समय से फरार था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता माना है। फरार साथी की तलाश में पुलिस और SOG टीम लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने टीम का हौसला बढ़ाया और कार्रवाई की निगरानी की। पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। इस घटना से पुलिस की सक्रियता और कानून-व्यवस्था की प्रतिबद्धता का परिचय मिलता है।