आजमगढ़ को मिला सियासी तोहफ़ा: अखिलेश यादव करेंगे गृह प्रवेश
नवनिर्मित कार्यालय और आवास में होगी विधिवत पूजा-पाठ, अनवरगंज बना नई सियासत का केंद्र

जन एक्सप्रेस आजमगढ़: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज आजमगढ़ में अपने नवनिर्मित आवास और कार्यालय में गृह प्रवेश करेंगे। इस अवसर पर विधिवत पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है। अखिलेश का यह दौरा सियासी रूप से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि पूर्वांचल में पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और सक्रियता को इससे नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
लखनऊ-आजमगढ़ मार्ग पर स्थित अनवरगंज में बने इस अत्याधुनिक कार्यालय और आवास परिसर को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यह भवन न केवल अखिलेश यादव का स्थानीय ठिकाना होगा, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता के लिए भी संपर्क केंद्र के रूप में कार्य करेगा। सूत्रों के अनुसार, गृह प्रवेश के साथ ही यहां नियमित बैठकों और जनसुनवाई की भी शुरुआत होगी, जिससे पूर्वांचल में पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी।
इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सपा समर्थकों ने जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए हैं और रैली के रूप में अखिलेश यादव का स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। आजमगढ़ से अखिलेश यादव का विशेष लगाव रहा है और यह क्षेत्र उनकी राजनीति का अहम केंद्र भी रहा है। उनके आगमन से न केवल कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि आगामी चुनावों को लेकर भी एक मजबूत संदेश जाएगा।