उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंलखनऊ

विकसित भारत: 2047″ विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं में बेसिक विद्यालय के छात्रों ने दिखाया कौशल

जन एक्सप्रेस/ लखनऊ: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के आदेशानुसार बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सामाजिक समावेशी केंद्र के तत्वाधान में बेसिक विद्यालय औरंगाबाद में प्रोफेसर सार्तिक बाघ जी के निर्देशन एवं डॉ. प्रसमिता मोहंती की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम दिनांक 24 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया।

श्रृंखला में तीन कार्यक्रम पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। केंद्र के डॉ. संगीता कृष्णा एवं डॉ. रुद्र प्रसाद साहू जी ने छात्र छात्राओं को विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में युवा शक्ति की आवश्यकता एवं भूमिका के बारे में जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम के आयोजन में केंद्र की शोधार्थी यशप्रिया बाजपेई, वंदना मिश्रा और पंकज कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई| खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा एवं विद्यालय की कार्यप्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती उर्मिला चतुर्वेदी जी एवं सहायक अध्यापक श्रीमती आयशा रियाज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई बच्चों को ऐसे कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिये पेन पेंसिल एवं अन्य पठन सामग्री का वितरण किया गया।

पोस्टर मेकिंग में मानवी, तनू गौतम और काजल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए इसी प्रकार स्लोगन राइटिंग में आदित्य, तनू और राज ठाकुर तथा क्विज में आदित्य सिंह, मानवी रावत और सुदीप ने स्थान प्राप्त किया आजाद अकादमी के सचिव ए के हाशमी जी का भी विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में डॉ. रुद्र प्रसाद साहू जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button