चित्रकूट

बीडीओ ने खुद उठाया झाड़ू और ऊंचाडीह ग्राम पंचायत में की साफ- सफाई

स्वच्छता पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत को किया जाएगा पुरुस्कृत

Listen to this article

चित्रकूट। जन एक्सप्रेस
गावों में स्वच्छता की बयार चल पड़ी है। सभी ने साफसफाई का बीड़ा उठा लिया है। चाहे जैसे भी हो गांव की गलियों, नालियों और चिन्हित गन्दे स्थानों बिल्कुल क्लीन करना है। मानिकपुर बीडीओ ने अब खुद झाड़ू उठा लिया है, गावों में चलाए जा रहे सफाई अभियान में शामिल होकर सफाई करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। सफाई के महत्व को समझाने के लिए और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी मनिकपुर ने आज स्वयं झाड़ू लगाया है। मानिकपुर विकास खण्ड में सफाई अभियान का जितना शोर है उतना जोर भी है। “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” थीम पर चलाया जा रहा विशेष साफसफाई अभियान धरातल पर दिखने देखा जा रहा है। खण्ड विकास आधिकारी मानिकपुर शैलेंद्र सिंह इस अभियान की मॉनिटरिंग करने के साथ ही वह खुद मैदान में उतर गए हैं। बीडीओ के कड़े निर्देश पर ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अधिक गंदे स्थानों को चिन्हित कर बड़े स्तर पर सफाई अभियान व जागरूकता चलाये जा रहे है। सफाई अभियान में वह खुद मौजूद रहकर झाड़ू लगा रहे हैं।

गुरुवार को मानिकपुर क्षेत्र के ऊंचाडीह ग्राम पंचायत में सफाई अभियान चलाया गया। जहां बीडीओ शैलेंद्र सिंह खुद इस आभियान में शामिल होकर झाड़ू लगाई। सफाई अभियान को धरातल में उतारने खुद ग्राउंड पर उतर गए हैं। विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में गंदे स्थानों को चिन्हित कर साफ सफाई कर पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत को किया जाएगा पुरुस्कृत

खण्ड विकास आधिकारी मानिकपुर शैलेन्द्र सिंह ने जन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया स्वच्छता ही सेवा के तहत संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जैसे सार्वजनिक स्थल, सार्वजनिक संस्थान, पंचायत भवन,पर्यटक स्थल, धार्मिक स्थल आदि की साफ सफाई की जायेगी। स्वच्छता थीम पर आधारित प्रदर्शनी, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कार्यशाला, स्वच्छता उत्सव, स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक, विद्यालय एवं कॉलेज के बच्चों द्वारा स्वच्छता के थीम पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। क्रियान्वित की गयी गतिविधियों को प्रतिदिन स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर अपलोड भी किया जाएगा। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत को पुरुस्कृत भी किया जाएगा। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया जा रहा है। स्वच्छता की थीम पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे लोगों अभियान को ले उत्साहित हों। स्वच्छता के प्रति लोगों की आदत में बदलाव आ सके। बीडीओ शैलेंद्र सिंह ने कहा किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button