उत्तर प्रदेशबहराइच

हज उमरा जाने से पूर्व खुदा से मुल्क में अमन चैन के लिए मांगी दुआ

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

कैसरगंज, बहराइच। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडोनी से गुरुवार को सेवानिवृत शिक्षक मरहूम अशफाक अली की पत्नी नजमा बेगम और नगर पंचायत कैसरगंज से हाजी मरहूंम फुरकान की पत्नी हाजी राशिद अमीन ने हज उमरा के लिए प्रस्थान किया।

दर्जनों की संख्या में लोग हज उमरा क मक्का मदीना के लिए रवाना हुए। घर से निकलते ही नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। इस मुबारक महीने में हज पर जाने के लिए घर से बाहर निकलते ही अपने क्षेत्र और मुल्क में अमन चैन के लिए खुदा से दुआएं मांगी।

इस मौके पर अममार अहमद उर्फ चांद बाबू, जुम्मन अली, इस्तखार अहमद, इसरार अहमद, मोनू, मोहम्मद साद, मोहम्मद असद, सद्दामअली सहित पुरुष और महिला मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button