बिग बॉस ने शालीन को चिकन देने से किया इंकार
बिग बॉस 16 के घर के अंदर हाई-वोल्टेज ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और तर्क-वितर्क देखने को मिलते हैं। यह एक ऐसा खेल है जिसमें लोगों और सितारों की छुपी हुई सच्चाई बाहर आती हैं। बिग बॉस के सीजन 16 में टीवी इंडस्ट्री सहित कई कॉमनर्स भी आये हुई हैं। इन्हीं में से एक है टीवी अभिनेता शालीन भनौट। बिग बॉस के घर में शालीन को आये लगभग 4 हफ्ते होने वाले हैं लेकिन उनपर आरोप लगता आ रहा है कि वह फेक हैं।
शालीन की फेकनेस को लेकर घर के अंदर शिव और निमरित लगातार सवाल उठाते रहे हैं वहीं वीकेंड के वार पर सलमान खान ने भी शालीन की क्लास लगा दी थी। अब ऐसे में जब सुंबुल के साथ ट्राय एंगल का लव वाला मुद्दा खत्म हो गया है तब शालीन ने बिग बॉस के साथ भिड़ने के लिए नया मुद्दा खोज लिया है और वो है चिकन का मुद्दा। इस हफ्ते शालीन भनौट को लगातार बिग बॉस से चिकन मांगते हुए देखा जा रहा है। शालीन लगातार बिग बॉस को 150-150 ग्राम चिकन तीन टाइम भेजने के लिए कहते हैं। पिछले दिनों शालीन के लिए बिग बॉस ने चिकन तो भेज दिया था लेकिन अब लगता है शालीन की इस मांग को पूरा करने के मूड में बिग बॉस नहीं हैं। उन्होंने शालीन को यह कहकर अपना पल्ला छाड़ लिया कि घर का राशन दिया जा चुका है। जो चिकन दिया गया है उससे ही काम चलाएं।
कलर्स पर एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें शालिन ने कहा, बिग बॉस प्लीज मेरा चिकन भेजो, तुमने मेरा चिकन बिग बॉस नहीं भेजा है। बाद की क्लिप में शालिन कन्फेशन रूम में बैठे दिखायी देते है। जहां बिग बॉस उन्हें तीखे शब्दों में कहते हैं, हम आपको जानबूझकर भूखा रखने की योजना नहीं बना रहे हैं, और हमने बहुत सारे चिकन भेजे हैं और इसे एक हफ्ते तक इस्तेमाल किया जा सकता है, उतना चिकन पहले ही भेजा जा चुका है। और हम दैनिक आधार पर आपके लिए अलग से अतिरिक्त चिकन नहीं भेजेंगे।
यह दूसरी बार है जब बिग बॉस ने शालिन को उनकी “अतिरिक्त चिकन” मांग के बारे में चर्चा करने के लिए बुलाया। कुछ दिनों पहले, बिग बॉस ने शालिन को यह कहते हुए स्कूली शिक्षा दी, “शालिन चूंकि इस घर में आपके लिए केवल एक चीज मायने रखती है जो कि आपका 150 ग्राम चिकन है। इसे आपके सामने रखा जाता है। आप इसे ले सकते हैं और अभिनय के लिए अपने ऑडिशन के साथ रुक सकते हैं।






