देश
ब्लाक प्रमुख ने गरीबों को बांटे कंबल
महाराजगंज तराई / बलरामपुर | सोमवार को मथुरा बाजार में इमाम रजा फाउंडेशन की तरफ से कंबल वितरण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीपुर ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद ने असहाय व गरीबों को कंबल वितरण किया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी दिखाई पड़ी।
कंबल वितरण कार्यक्रम से पहले आयोजक आसिफ फरियाद अहमद खान वहीद फैयाज ब्लाक प्रमुख का स्वागत किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ने गांव के गरीबों को कंबल देते हुए कहा कि गरीबों की मदद करना सबका दायित्व बनता है। समाज में गरीबों के लिए कुछ करने की ललक हो तो सब कुछ किया जा सकता है। ठंड के मौसम में गरीब असहाय के लिए मेरे घर का दरवाजा हमेशा के लिए खुला है।गरीबों का मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। आयोजक की यह पहल बेहद सराहनीय है। आयजको ने बताया की कंबल वितरण के लिए पहले गरीबों का चयन किया गया। जो वास्तव में गरीब थे उन्ही को इसका लाभ दिया गया है। गरीबों को फाउंडेशन के तरफ से समय-समय पर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।क्षेत्र के प्राणपुर, लौकहवा, शिवपुरा, बनकटिया,, आदि कई गांव के लोगों को कंबल वितरण किया गया है ।