युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान द्वारा पुस्तक विमोचन, काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

जन एक्सप्रेस/ मुंबई: मुंबई के जोगेश्वरी (पूर्व) स्थित श्रीराम मंदिर आश्रम के हॉल में युग प्रवर्तक साहित्य संस्थान द्वारा पं. दिनेशचंद्र मिश्र ‘बैसवारी’ लिखित पुस्तक “अटलबिहारी वाजपेयी” का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम भारत रत्न पं. अटलबिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ और डॉ. राममनोहर त्रिपाठी को समर्पित था। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. बंशीधर शर्मा ने की, जबकि दीप प्रज्वलन वरिष्ठ पत्रकार पं. अनुराग त्रिपाठी और मुख्य अतिथि महंत मधुसूदन द्विवेदी ने किया।
सम्मान समारोह और सराहना
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार श्रीनारायण तिवारी को ‘डॉ. राममनोहर त्रिपाठी पत्रकारिता सम्मान’ और भारती प्रसार परिषद के अध्यक्ष रमेश बहादुर सिंह को ‘बैसवारा गौरव सम्मान’ दिया गया। साप्ताहिक ‘यशोमणि’ के संपादक ओ.पी. तिवारी और शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए श्रेया प्रकाश सैंदाणे को भी सम्मानित किया गया। महंत मधुसूदन द्विवेदी ने दिनेश बैसवारी की पुस्तक “आओ चले अयोध्या” की सराहना करते हुए श्रीराम के आदर्शों की महत्ता पर जोर दिया।
काव्य संध्या का आयोजन
कार्यक्रम के दूसरे चरण में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें वरिष्ठ कवि-शायरों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। गुलशन मदान, घायल कानपुरी, जवाहरलाल निर्झर, जाकिर हुसैन रहबर, दिनेश वर्मा, ममता शर्मा और अन्य कवियों ने अपनी रचनाओं से दर्शकों की खूब प्रशंसा बटोरी। कार्यक्रम में सभी ने आयोजकों की सराहना की और इसे सफल बताया।