ब्रह्मास्त्र’ ने तोड़ा तमिलनाडु में रिकॉर्ड
नई दिल्ली : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र को रिलीज के साथ ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और दो दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जिसके हिसाब से पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 75 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की। वहीं, दूसरे दिन यानी 10 सितंबर को ब्रह्मास्त्र का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन 160 करोड़ रहा। अगर फिल्म इस हिसाब से सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म करती रही तो फिल्म के वीकेंड की कमाई 250 करोड़ रुपये तक भी पहुंच सकती है।
ब्रह्मास्त्र को लेकर एक और खुशखबरी सामने आई है। फिल्म ने हिंदी के अलावा तमिल वर्जन में भी बेहतरीन परफॉर्म किया है और इसके साथ ही एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म के डब वर्जन को तमिल में बेहद पसंद किया जा रहा है और फिल्म तमिलनाडु में सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। तमिलनाडु में 1.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह ये फिल्म एक दिन में अब तक कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। तमिलनाडु में अब तक आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की फिल्में थी लेकिन, ब्रह्मास्त्र ने इन दोनों को पछाड़ दिया है और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।