मनोरंजन

ब्रह्मास्त्र’ ने तोड़ा तमिलनाडु में रिकॉर्ड

नई दिल्ली : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र को रिलीज के साथ ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और दो दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जिसके हिसाब से पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 75 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की। वहीं, दूसरे दिन यानी 10 सितंबर को ब्रह्मास्त्र का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन 160 करोड़ रहा। अगर फिल्म इस हिसाब से सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म करती रही तो फिल्म के वीकेंड की कमाई 250 करोड़ रुपये तक भी पहुंच सकती है।

ब्रह्मास्त्र को लेकर एक और खुशखबरी सामने आई है। फिल्म ने हिंदी के अलावा तमिल वर्जन में भी बेहतरीन परफॉर्म किया है और इसके साथ ही एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म के डब वर्जन को तमिल में बेहद पसंद किया जा रहा है और फिल्म तमिलनाडु में सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।  तमिलनाडु में 1.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह ये फिल्म एक दिन में अब तक कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। तमिलनाडु में अब तक आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की फिल्में थी लेकिन, ब्रह्मास्त्र ने इन दोनों को पछाड़ दिया है और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button