कोरोना की स्पीड पर ब्रेक! 24 घंटे में करीब 6000 नए मामले
नई दिल्ली । देश में दो दिन बाद कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 6,093 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि कल यानी 8 सितंबर को कोरोना के कुल 6,395 केस दर्ज किए गए थे।
131 लोगों की मौत
बीते 24 घंटे में कोरोना से 31 लोगों की मौत भी हुई है। केरल में सबसे ज्यादा 13 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 6 महाराष्ट्र, तीन दिल्ली और कर्नाटक से हैं।
50 हजार से कम हुए एक्टिव केस
देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 6,768 लोग रिकवर हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 49,636 हो गई है। देश में एक्टिव केस अभी कुल मामलों का 0.11 फीसद है। रिकवरी रेट 98.7 फीसद है। वहीं, डेली पाजिटिविटी दर 1.93 फीसद है जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.88 फीसद है।
देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 44 लाख 84 हजार 729 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना महामारी से 4 करोड़ 39 लाख 6 हजार 972 लोग ठीक भी हुए हैं। मृतकों की संख्या 5 लाख 28 हजार 121 पहुंच चुकी है।
देश में कितने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन?
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 214.56 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 102.50 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी गई है। 94.45 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है।