संभल में सपा सांसद के घर पर बुलडोजर एक्शन, बिजली चोरी और अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त कदम
बुलडोजर से तोड़ा गया अतिक्रमण

जनएक्सप्रेस, संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई उनके घर के बाहर नालियों पर बने अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए की गई। इस दौरान क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और ड्रोन के जरिए निगरानी भी की जा रही थी। नगर निगम द्वारा की गई यह कार्रवाई अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत की गई है।
बिजली चोरी का आरोप और जुर्माना
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का आरोप भी है। बिजली विभाग ने उन पर एक करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। गुरुवार को उनके घर की बिजली काट दी गई थी, और शुक्रवार को विभाग ने एक्शन लेते हुए सांसद के घर में लगे मीटर की रीडिंग ली, जो जीरो निकली। इसके बाद बिजली विभाग ने उन्हें नोटिस भेजने का निर्णय लिया, और अगर 15 दिन में जुर्माना राशि जमा नहीं की जाती है, तो आरसी जारी कर दी जाएगी।
प्रशासन की सख्ती से बर्क के खिलाफ कार्रवाई जारी
बिजली विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के बाद, सांसद बर्क के खिलाफ आगे भी सख्त कदम उठाए जाने की संभावना है। विभाग का कहना है कि अगर तय समय में जुर्माना नहीं भरा जाता, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश में प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की जा रही है, जिसमें अतिक्रमण और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्ती दिखाई जा रही है।