चित्रकूट

कलीघाटी में अनियंत्रित होकर पलटी बस खाई में गिरी,कंडक्टर की मौत

Listen to this article

चित्रकूट। जन एक्सप्रेस
चित्रकूट में डग्गामार बेखौफ हैं। प्रतिबंध के बाद भी चालक परिचालक ओवरलोड सवारियां भरकर यात्रियों की जान जोखिम में डाल सड़कों मे बेखौफ दौड़ रहे हैं।

गुरुवार को मानिकपुर से राजापुर जा रही डग्गामार बस अचानक काली घाटी मानिकपुर में पलट कर नीचे खाई में कूद गई, जिसमें बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई और 6 यात्री घायल हो गए हैं। इस हादसे के दौरान हाहाकार मच गया। बस के कंडक्टर हेमंत पुत्र ज्ञान सिंह निवासी करौधी रामसिंह का पुरवा थाना राजापुर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिकपुर मे भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायल 3 यात्रियों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यह घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र के कालीघाटी की है। जहां तीखा मोड़ होने से अक्सर घटनाएं हो रही हैं। इस टर्न को खत्म कर मंदिर के पीछे से सीधा रास्ता निकालना ही स्थाई समाधान होगा।

इन यात्रियों को जिला अस्पताल किया रेफर

कली घाटी में सड़क हादसे में घायल हुए यात्री धीरज पुत्र संतोष निवासी पीहर खंडेहा थाना मऊ, राजमनी पुत्र फालगो निवासी खंडेहा थाना मऊ, चिंता पत्नी सुरेश निवासी बांधी थाना रैपुरा का मानिकपुर मे प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

इन घायल यात्रियों का मानिकपुर मे चल रहा इलाज

रामकरण पुत्र चंद्रभान निवासी चिल्लीराकस थाना राजापुर, कुलदीप पुत्र रमेश निवासी लक्ष्मीपुर खंडेहा थाना मऊ, अमित पुत्र शिवशंकर निवासी रामपुर कल्याणगढ़ थाना मानिकपुर का इलाज मानिकपुर में चल रहा है।

लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी जिम्मेदार चुप

गौरतलब हो की काली घाटी में इससे पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, लेकिन प्रशासन ने आज तक सीख नही ली। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। काली घाटी का तीखा मोड़ ब्लैक स्पॉट बन चुका है। यहां से गुजरना बिल्कुल भी सुरक्षित नही है। इस अंधे मोड़ पर अक्सर घटनाएं होती रहती हैं। सबसे अधिक तो लोडेड ट्रक दुर्घटाग्रस्त होते हैं।

मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी

इस घटना के बाद जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है। तत्पश्चात डीएम एसपी ने मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश द्विवेदी के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना है। जिलाधिकारी ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। वहीं मानिकपुर उपजिलाधिकारी पंकज वर्मा, मऊ सीओ जय करण सिंह व मानिकपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद मिश्रा मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लेकर घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली है। ब्लॉक प्रमुख अरविंद मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती घायलों का हालचाल लेकर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से अच्छे ट्रीटमेंट के लिए बातचीत की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button