देश

करनाल में प्रॉपर्टी आईडी की गलतियों को ठीक करने के लिए लगेंगे शिविर

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि शहरों में बनाई जा रही प्रोपर्टी आईडी की गलतियों को जल्द ही दुरुस्त किया जायेगा। इसके लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जब तक इनका निपटारा नहीं हो जाता, तब तक शिविर चलते रहेंगे।

मुख्यमंत्री रविवार को करनाल के सेक्टर 6 के कम्युनिटी सेंटर में अपने 15वें जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने सेंटर परिसर में स्केटिंग रिंग का उदघाटन भी किया। मुख्यमंत्री लाल ने कहा कि आज के जन संवाद कार्यक्रम में आई सभी शिकायतों पर उचित कार्रवाई की जायेगी और समाधान के बाद दर्ज फोन नंबर पर शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेरठ रोड पर सेक्टर 6-5 को जोड़ने वाले रास्ते पर फ्लाईओवर तथा अंडरपास बनाने के लिए केंद्र सरकार से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि पानी जीवन की बड़ी आवश्यकता है। हरियाणा में 2014 से पहले 9 लाख पेयजल कनेक्शन थे। पिछले साढ़े 8 वर्षों में सरकार ने 20 लाख नये कनेक़शन दिये है और आज राज्य में 29 लाख पानी के कनेक्शन हैं। 500 नये जलघरों का निर्माण भी किया गया है। हमने सत्ता में आने के बाद हरियाणा को केरोसिन मुक्त राज्य बनाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। रहन सहन में सुगमता के लिये ईज आफ डूईंग लागू किया है। इसके अलावा हैप्पीनेस इंडेक्स भी इजाद किया है। अब ट्रांसफर के लिये कर्मचारियों को मंत्रियों-विधायकों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। परिवार पहचान पत्र के सत्यापित डाटा से आज वृद्धावस्था सम्मान भत्ता व अन्य योजनाओं की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधा पहुंचाई जा रही है। समाज को खुशहाल बनाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button