अयोध्याउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य खबरें

चंद्रभान पासवान ने दाखिल किया नामांकन, भाजपा का शक्ति प्रदर्शन

जन एक्सप्रेस/ज्योति जायसवाल/ अयोध्या: मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर औपचारिक तौर पर चुनावी मैदान में कदम रखा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। चंद्रभान पासवान ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया, जिनमें से एक में उनके साथ पूर्व सांसद लल्लू सिंह और दूसरे में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में जीत सुनिश्चित करने के लिए 6 मंत्रियों की टीम तैनात की है, जो चुनावी रणनीतियों पर काम कर रही है।

‘रामभक्त बनाम रामद्रोही’ की लड़ाई: भूपेंद्र चौधरी
नामांकन से पहले भाजपा ने मिल्कीपुर में शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अपने संबोधन में उपचुनाव को ‘रामभक्त बनाम रामद्रोही’ की लड़ाई करार दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा ने राजनीति को व्यापार बना दिया है और उनकी नीतियां केवल तुष्टिकरण तक सीमित हैं। भाजपा ने राम मंदिर निर्माण और विकास कार्यों को अपना प्रमुख एजेंडा बताते हुए जनता से चंद्रभान पासवान को विजयी बनाने की अपील की।

भाजपा की ताकतवर टीम और चुनावी रणनीति
चंद्रभान पासवान के नामांकन के दौरान स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, जेपी एस राठौर, गिरीश चंद यादव, सतीश चंद्र शर्मा, और दया शंकर मिश्र जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। साथ ही, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक राम चंद्र यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह सहित कई प्रमुख नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भाजपा की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि पार्टी मिल्कीपुर में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्त मंत्रियों की टीम ने चुनावी रणनीति को धार देने का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button