देश
मुख्यमंत्री गहलोत ने किया स्किल डवलपमेंट सेंटर एवं जगशांति ऑडिटोरियम का लोकार्पण
जोधपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में सोमवार को जोधपुर में अपने प्रवास के दूसरे दिन एंटरप्रेन्योर लोगो, लता रमेश पारेख स्किल डवलपमेंट सेंटर एवं जगशांति ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया।
एमआईए की ओर से मुख्यमंत्री एवं मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया तथा स्मृति चिह्न भेंट किए गए। एमआईए अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा ने स्वागत भाषण दिया। एमआईए भवन निर्माण समिति के संयोजक एवं रीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए हो रहे बहुआयामी एवं ऐतिहासिक कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया गया।