खेल
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने क्रिस मॉरिस
चेन्नई। दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा है। मॉरिस का आधार मूल्य 75 लाख रुपये रखा गया था।
मॉरिस को खरीदने के लिए मुंबई, राजस्थान, आरसीबी और पंजाब में होड़ लगी थी, लेकिन बाजी राजस्थान के हाथ लगी। मॉरिस से पहले सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह थे ,जो 16 करोड़ में बिके थे।
मॉरिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस साल रिलीज किया है, लेकिन टीम ने साफ किया कि उनको बाहर निकालना का फैसला उनकी इंजरी की वजह से लिया गया।
मॉरिस पिछले सीजन आरसीबी की तरफ से कुछ मैच खेले थे, जहां उनका प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से ही दमदार रहा था। मॉरिस गेंद के साथ डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं, जबकि आखिरी के ओवरों में वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने का दम रखते हैं।