उत्तराखंडदेहरादून

स्वच्छ दून, सुंदर दून” के संकल्प के साथ न्यायिक परिसर से निकली स्वच्छता रैली

नव-निर्मित जिला न्यायालय से घंटाघर तक चला सफाई का संदेश, न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आमजन ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

देहरादून | 22 जून 2025 | जन एक्सप्रेस ब्यूरो उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के कार्यकारिणी अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज तिवारी जी के दिशा-निर्देशन में आज प्रातः देहरादून में एक विशाल स्वच्छता अभियान एवं जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह अभियान सुबह 7:00 बजे से तीन घंटे तक चला, जिसका शुभारंभ प्रभारी जनपद न्यायाधीश श्री मदन राम द्वारा स्वच्छता शपथ के साथ किया गया। इस ऐतिहासिक अभियान का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून की सचिव श्रीमती सीमा डुँगराकोटी ने किया।

रैली ने छोड़ा प्रभावशाली संदेश: न्यायिक अधिकारी से लेकर एनसीसी कैडेट्स तक दिखा उत्साह

रैली नव-निर्मित जिला न्यायालय भवन से प्रारंभ होकर प्रिंस चौक, तहसील चौक, घंटाघर, पलटन बाजार होते हुए कोतवाली नगर तक निकाली गई। इस आयोजन में प्रशासनिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन, व्यापार मंडल, एनजीओ, एनसीसी छात्राएं, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के छात्र, महाकाल सेवा समिति, किसान यूनियन, वेस्ट वॉरियर्स और अन्य सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

स्वच्छता केवल सरकार की नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी है।”
— श्रीमती सीमा डुँगराकोटी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

व्यापार मंडल ने लगाए डस्टबिन, सफाई कर्मियों ने उठाया कूड़ा

रैली के दौरान व्यापार मंडल संघ द्वारा जगह-जगह डस्टबिन और कूडादान वितरित किए गए, वहीं नगर निगम की टीम द्वारा अभियान में एकत्रित कचरे को वाहनों में रखकर निस्तारण किया गया।सभी प्रतिभागियों ने रास्ते में पाए गए कूड़े-कचरे, प्लास्टिक और पॉलिथीन को साफ कर अभियान को सफल बनाया।

प्रशासन और न्यायपालिका ने जताया आभार

अभियान के समापन पर प्रभारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मदन राम एवं सचिव श्रीमती सीमा डुँगराकोटी ने सभी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों को धन्यवाद दिया और कहा: यह अभियान केवल एक दिन की पहल नहीं, बल्कि स्वच्छ भविष्य की नींव है। ‘स्वच्छ दून, सुंदर दून’ का सपना तभी साकार होगा जब समाज का हर वर्ग इसमें सहभागी बने।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button