दिल्ली/एनसीआर
शाह आज राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली । केन्द्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों के साथ एक अहम बैठक विज्ञान भवन में करने जा रहे हैं। इस दौरान शाह मंत्रियों व अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे।
इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय गृह सचिव, डीजी एनडीआरएफ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में गुजरात ने अपने अधिकारियों को भेजा है। क्योंकि वहां राज्य में आपदा प्रबंधन को लेकर मंत्री ग्राउंड जीरो पर हैं और लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।






