21 मासूम जिंदगियों का कातिल निकला कफ सिरप: श्रीसन मेडिकल्स का मालिक रंगनाथन हिरासत में
छिंदवाड़ा हादसे के बाद तेजी से कसा शिकंजा, SIT की जांच लाई रंग लाई

जन एक्सप्रेस लखनऊ: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हुए दर्दनाक हादसे में 21 बच्चों की मौत के बाद आखिरकार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीसन मेडिकल्स (SRESAN MEDICALS) के मालिक रंगनाथन को हिरासत में ले लिया है। यह कार्रवाई ‘कोल्ड्रिफ’ नामक कफ सिरप के सेवन से हुई मौतों के सिलसिले में की गई है, जिसकी गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं।घटना के बाद राज्य सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था, जिसने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी। इसी के तहत रंगनाथन की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पूछताछ के दौरान पुलिस को उम्मीद है कि इस जानलेवा सिरप के निर्माण, सप्लाई और गुणवत्ता नियंत्रण में हुई लापरवाही के बारे में अहम जानकारी मिलेगी।
छिंदवाड़ा हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था, जहां कथित रूप से दूषित कफ सिरप पीने से मासूमों की जान चली गई थी। स्वास्थ्य विभाग और खाद्य औषधि नियंत्रण विभाग भी इस मामले में सक्रिय हो गए हैं, और श्रीसन फार्मा पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है।प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और लापरवाही बरतने वाले सभी जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।






