देश

नई ऊर्जा के साथ यात्रा शुरू कर रहा देश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान रक्षा मंत्री ने लेह में श्योक सेतु सहित 75 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर राजनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन होना अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि ये सभी निर्माण कार्य नए भारत को प्रकृति के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसा मेरा पक्का विश्वास है।
इसके साथ ही राजनाथ ने कहा कि मेरा पक्का विश्वास है कि देश जब एक नई ऊर्जा, नई सोच और उत्साह के साथ नई यात्रा शुरू कर रहा है तो निश्चित यह दुनिया में अपना एक नया स्थान प्राप्त करके रहेगा। इसमें BRO की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। इसके साथ ही राजनाथ ने कहा कि अपनी शुरुआत से ही दूर-दराज के इलाकों में सड़क, टन्नल और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण कर राष्ट्र के प्रगति में BRO अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का लगातार निर्वाह कर रहा है लेकिन पिछले 6-7 सालों में BRO ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं वो अपने आप में अभूतपूर्व हैं।

रक्षामंत्री ने कहा कि सीमाई इलाकों के विकास की कुछ ख़ास जरूरतें हैं, जिन पर हमने ध्यान दिया, और उन पर जमीनी स्तर पर काम भी कियाI हमने देखा, कि इन इलाकों में समावेशी विकास की जरूरत है, जो बिना कनेक्टिविटी के संभव नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि यहाँ पर लगभग सात दशकों तक विकास की वह स्थिति नहीं आ पाई, जो देश के बाकी हिस्सों में आ गई थी। बुनियादी सुविधाओं का विकास नहीं तो शिक्षा नहीं, स्वास्थ्य नहीं, उद्योग-धंधे और रोजगार के अवसर नहीं, और समृद्धि नहीं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी होती है, कि देर आए, दुरुस्त आए। देर से ही सही, पर जम्मू-कश्मीर में भी विकास की धारा बह निकली है। सरकार के अथक प्रयासों से इस इलाके में उम्मीदों की एक नई सुबह हुई है। मैं हमारी सशस्त्र बल, रक्षा विभाग और MoD को भी इन उपलब्धियों के लिए बधाई देता हूँ। मैं आप सभी से सदैव, नवनिर्माण में रत रहने का आह्वान करता हूँ।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button