दिल्ली/एनसीआर

क्रेडिट पॉलिसी: रेपो रेट 0.50 फीसद बढ़ा

Listen to this article

नई दिल्ली: आरबीआई ने आज मोनेटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए रेपो रेट 0.50 फीसद बढ़ा दिया है। इससे उपभोक्ताओं के लिए घर, कार और अन्य कर्ज और ज्यादा महंगे हो जाएंगे। हालांकि, इसके बाद जमा पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी होने की भी उम्मीद रहेगी।

10:27 बजे: FY23 के लिए मुद्रास्फीति अनुमान FY23 के लिए 6.7% पर बरकरार रखा गया

10:25 बजे: दास का कहना है कि आरबीआई ने वित्त वर्ष 23 के लिए अपने आर्थिक विकास अनुमान को 7.2 पर्संट के पहले के अनुमान से घटाकर 7 पर्सेंट कर दिया है।
Q2FY23 विकास 6.3%
Q3 4.6% पर
Q4 4.6% पर

10:21 बजे: वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में हालिया सुधार अगर कायम रहा तो मुद्रास्फीति को राहत मिल सकती है: दास

10:16 बजे: “भारतीय अर्थव्यवस्था लचीली बनी हुई है” शक्तिकांत दास ने कहा, “वैश्विक बाधाओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था लचीली बनी हुई है, जिसमें वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ रही है, मुद्रास्फीति अधिक है।”

10:14 बजे: आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय किया, रेपो दर अब 5.90 प्रतिशत हुई। मौद्रिक नीति समिति के छह सदस्यों में से पांच ने नीतिगत दर में वृद्धि का समर्थन किया।आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि हम कोविड महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों के नीतिगत दर में आक्रामक वृद्धि से नये ‘तूफान’ का सामना कर रहे हैं ।

10:12 बजे: अमेरिकी डॉलर नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं को धीमी वैश्विक वृद्धि, खाद्य और ऊर्जा की कीमतों में वृद्धि, उन्नत अर्थव्यवस्था नीतियों से ऋण संकट और तेज मुद्रा मूल्यह्रास की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

10:07 बजे: रेपो दर बढ़कर 5.90 प्रतिशत हो गई। अब होम लोन की ईएमआई (EMI) भरने वालों को अधिक भुगतान करना पड़ेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button