महोत्सव के तीसरे दिन उमड़ी तुलसी भक्तों की भीड़,जन्मोत्सव के जश्न में डूबे श्रद्धालु
जन एक्सप्रेस। चित्रकूट
तुलसी जन्मभूमि राजापुर धाम में श्रीमद् रामचरितमानस के रचयिता विश्व विख्यात कवि संत शिरोमणि पूज्य गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म जयंती महोत्सव कार्यक्रम के तृतीय दिवस भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रातः 7:00 बजे श्रीमद् रामचरितमानस की नगर के विद्वान आचार्यो के द्वारा धूप,दीप,पुष्प माल्यार्पण कर विधिवत पूजा अर्चना किया गया।
पूजा अर्चना के उपरांत पवित्र नवांह्न पारायण का पाठ का गायन परम पूज्य रामदास जी महाराज के मुखार बिंद से तुलसी जन्म कुटीर तुलसी मंदिर के विशाल प्रांगण में शुभारंभ हुआ। यह नवाह्व पारायण पाठ का गायन प्रतिदिन की भांति प्रातः 7:00 बजे से प्रातः 10 तक तुलसी जन्म कुटीर के विशाल प्रांगण में बैठे हजारों साधु संतों के द्वारा किया गया। तत्पश्चात परम पूज्य गुरुदेव रामदास महराज के साथ बैठे हजारों साधु संत नर- नारी दिव्य बालभोग ग्रहण कर प्रातः 11:00 से पुनः मध्यान 2:00 बजे तक सभी साधु संतों के द्वारा नवाह्न पारायण पाठ का गायन हुआ। दोपहर 2:00 बजे भंडारे में बने दिव्य प्रसाद का सभी साधु संतों को दर्शनार्थियों को तीर्थ यात्रियों, क्षेत्रवासियों ,नगर वासियों को वितरण किया गया।