बाबा गंगादास क्रिकेट टूर्नामेंट पर दबंग क्रिकेट क्लब का कब्जा

जन एक्सप्रेस/अवनीश पाण्डेय/जौनपुर: बाबा गंगादास आदर्श क्रिकेट ग्राउंड गैरवाह जौनपुर में शुक्रवार को फाइनल मुकाबला दबंग क्रिकेट क्लब और एल.बी.एस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। दबंग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जिसमें करन ने 23 और सोनू ने 29 रनों की शानदार पारी खेली।
जवाब में जीत के लिये 135 रनों का पीछा करते हुए एल बी एस क्रिकेट टीम,निर्धारित 10 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 69 रन ही बना सकी और इस प्रकार 65 रनों से यह फाइनल मुकाबला दबंग क्रिकेट क्लब ने जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सोनू को व मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मानू को दिया गया। स्कोरर की जिम्मेदारी प्रतीक सिंह और अमित सिंह ने निभाई।अंपायर की भूमिका में बजरंगी सिंह व अमर सिंह रहे जबकि कमेंटरी की भूमिका प्रशांत सिंह व अरुण गुप्ता ने निभाई।
समिति के अध्यक्ष राजन सिंह ने बताया कि महान संत बाबा गंगादास की पुण्य स्मृति में बाबा गंगादास क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाता है। वहीं, विजेता उपविजेता टीम को पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुइथाकला राकेश वर्मा, अर्शिया प्रधान स्वतंत्र सिंह व चौकी प्रभारी अर्शिया ने कप देकर पुरस्कृत दिया। पुरस्कार देते हुए जौनपुर जिला उपाध्यक्ष भाजपा राकेश वर्मा ने कहा कि हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जीवन का एक हिस्सा है। आयोजन समिति की ओर से आभार राजन सिंह ने जताया व साथ में पूर्व प्रधान गैरवाह राम तीरथ राजभर,श्रीप्रकाश तिवारी प्रमोद सिंह, शोभनाथ यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।