देश
यात्रा पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर
भारत और जापान के बीच आपसी रिश्ते बेहद मजबूत है। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस रिश्ते को और मजबूती मिली। यही कारण है कि दोनों देश अब बातचीत को और मजबूती से आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में भारत और जापान के बीच रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के स्तर पर टू प्लस टू की वार्ता होगी। इस वार्ता में शामिल होने के लिए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर जापान यात्रा पर जाएंगे। जापान में भारत के दोनों नेता अपने समकक्ष के साथ वार्ता करेंगे। दोनों देशों के टू प्लस टू वार्ता के दौरान आप अच्छी साझेदारी को मजबूत करने के लिए नए रास्ते तलाशे जाने की संभावना है। राजनाथ और एस जयशंकर का दौरा 7 सितंबर से शुरू होगा जो कि 10 सितंबर तक चलेगा।