क्या शाहरुख खान ने फरहान अख्तर की डॉन 3 को ठुकरा दिया?
साल 2018 से अभिनेता शाहरुख खान फिल्मों से दूर हैं, आखिरी बार उन्हें अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म जीरो में देखा गया था। पिछले एक दशक से लगातार किंग खान की फिल्में फ्लॉप हो रही थी। लगातार उनकी पिट रही फिल्मों के कारण शाहरुख खान ने फिल्मों से चार साल का ब्रेक लिया और अब फिल्म पठान से एक बार फिर से वापसी करने की तैयारी में हैं। चार साल के अंदर दुनिया काफी बदल गयी हैं। कोविड ने लोगों को अलग तरह से जीना सिखा दिया। अब बड़े पर्दे का लोगों के अंदर वो क्रेज नहीं रहा जो पहले हुआ करता था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बॉलीवुड की चुप्पी, कुछ बॉलीवुड हस्तियों के द्वारा भावनाओं को आहत करने वाले बयान और हिंदू धर्म का बार-बार बड़े पर्दे पर मजाक उड़ाए जानें से दर्शक काफी नाराज है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों का बायकॉट करने का ट्रेंड चलता हैं। बॉयकॉट गैंग का कई फिल्में शिकार हुई हैं। अब लाल सिंह चड्ढा से सीख लेते हुए शाहरुख खान भी सोच समझ कर अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट फाइनल कर रहे हैं।