DM का डंडा! समाधान दिवस से गायब 11 अफसरों पर गिरी गाज
जिलाधिकारी शिव शरणप्पा का ताबड़तोड़ एक्शन, एक दिन का वेतन रोका, अफसरशाही में मचा हड़कंप!

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट : जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जी.एन. ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान गैरहाजिर रहने वाले 11 अधिकारियों पर जबरदस्त कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा दिया। जवाबदेही तय करते हुए डीएम ने सभी लापरवाह अफसरों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दे दिया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस आम जनता की समस्याओं के समाधान का दिन माना जाता है, लेकिन कई अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं लेते — और यही लापरवाही अब उन पर भारी पड़ गई।
डीएम की कड़ी कार्रवाई की जद में आए अधिकारी इस प्रकार हैं:
- जिला कार्यक्रम अधिकारी
- जिला सेवा योजन अधिकारी
- सहायक श्रमायुक्त / श्रम प्रवर्तन अधिकारी
- जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी
- अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा
- अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
- सहायक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग
- मुख्य पशु चिकित्साधिकारी
- महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र
- जिला आबकारी अधिकारी
- अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत
सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारी पहले से ही अधिकारियों की लापरवाही को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि “जनहित के कार्यों में कोई कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी। समाधान दिवस में गैरहाजिर रहना अनुशासनहीनता है, ऐसे अधिकारियों को चेतावनी दी जा चुकी है।”
DM की फटकार से सन्न प्रशासन, अब होगी कड़ाई से हाजिरी की जांच!
डीएम का यह एक्शन बाकी अधिकारियों के लिए भी एक स्पष्ट संकेत है कि अब ‘काम में लापरवाही’ और ‘जनता से दूरी’ का खेल नहीं चलेगा। आम जनता की समस्याओं पर गंभीरता से काम करने की चेतावनी अब सिर्फ बातों तक सीमित नहीं — अब लापरवाही की कीमत चुकानी पड़ेगी।