उत्तर प्रदेशलखनऊ

डबल मर्डर का पर्दाफाश: सिर्फ आधे घंटे में हत्यारा गिरफ्तार

जनएक्सप्रेस/लखनऊ राजधानी में हुए एक सनसनीखेज़ डबल मर्डर केस में पुलिस ने महज आधे घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई आलमबाग थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र और चौकी प्रभारी गढ़ी कनोरा सुनील मौतला की मुस्तैदी का नतीजा है। मामला एक व्यक्ति द्वारा अपने ही सास-ससुर की बेरहमी से हत्या करने का है। जैसे ही पुलिस को हत्या की सूचना मिली, आलमबाग थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र ने बिना समय गंवाए तुरंत एक्शन लिया। गढ़ी कनोरा चौकी प्रभारी सुनील मौतला ने टीम के साथ त्वरित घेराबंदी की और आधे घंटे के भीतर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, पारिवारिक विवाद हत्या की वजह हो सकती है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और हत्या में प्रयुक्त हथियार की भी बरामदगी की जा रही है।एसपी लखनऊ ने टीम की सराहना करते हुए कहा, “पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल पीड़ित परिवार को तसल्ली दी है, बल्कि अपराधियों को भी यह सख्त संदेश दिया है कि कानून से बचना नामुमकिन है।”मामले की जांच जारी है, और आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button