देश
ड्रोन से की सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों के छतों की जांच
दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली में आतंकवाद विरोधी तंत्र को और मजबूत करने के लिए उत्तरी दिल्ली में कुछ संभावित सांप्रदायिक हॉटस्पॉट का हवाई सर्वेक्षण किया। पुलिस उपायुक्त (उत्तरी जिला) सागर सिंह कलसी ने कहा कि वजीराबाद थाना प्रभारी और बुराड़ी के एसएचओ ने आज अपने-अपने थाना क्षेत्रों के संभावित सांप्रदायिक हॉटस्पॉट की छत की जांच और सफाई अभियान चलाया। पुलिस ने इलाके को स्कैन करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया और छतों के फुटेज भी साझा किए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यह भी जांचना है कि कहीं छत पर कोई आपत्तिजनक सामग्री (पत्थर, बोतल, प्रक्षेप्य) तो नहीं है नहीं तो उसकी सफाई कराकर मकान मालिक पर कार्रवाई की जाती।






