देश

डंपर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, चार की मौत

Listen to this article

पाली । रोहट थाना क्षेत्र के गाजनगढ़ टोल नाके के पास पाली-जोधपुर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दाे महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। इसमें दाे महिलाओं, एक ड्राइवर सहित चार की मौत हो गई। एक ड्राइवर ने जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। टक्कर के बाद महिलाएं उछलकर करीब आठ फीट दूर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरीं।

रोहट (पाली) थाने के हैड कॉन्स्टेबल मल्लाराम ने बताया कि गाजनगढ़ टोल नाके के निकट मंगलवार रात करीब दाे बजे भीषण हादसा हुआ। घायल अशोक की हालत में सुधार होने पर परिजन उसे पालनपुर (गुजरात) के प्राइवेट हॉस्पिटल से जोधपुर हॉस्पिटल एंबुलेंस में ला रहे थे। इस दौरान गाजनगढ़ टोल नाके के पास एंबुलेंस से सड़क पर अचानक आया मवेशी टकरा गया। एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस मंगवाई गई। मरीज को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट करने के दौरान खड़ी एंबुलेंस को तेज गति से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में मरीज की रिश्तेदार बाड़मेर जिले के बारासन (गुड़ा मालानी) निवासी मोहनी देवी (42) पत्नी जगराम विश्नोई, बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी क्षेत्र के उन्दरी (आरसीटी) निवासी फगली देवी (45) पत्नी उदाराम विश्नोई और एंबुलेंस ड्राइवर सुनील बिश्नोई की मौत हो गई। दोनों महिलाओं की बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की माेर्चरी में रखवाई गई है। ड्राइवर की बॉडी जोधपुर हॉस्पिटल में है। एक्सीडेंट में एक और घायल की मौत हुई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है।

सूचना पर पुलिस और हाईवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंची। यहां जांच के बाद दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में दोनों एंबुलेंस के ड्राइवर घायल हो गए। एक की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे ड्राइवर का इलाज जोधपुर में चल रहा है। गनीमत रही कि मरीज के अन्य परिजन साइड में खड़े थे। वरना वे भी हादसे का शिकार हो जाते। पुलिस ने बताया कि गत दिनों सड़क हादसे में जालोर जिले के वाडानया भादवी निवासी 21 साल का अशोक कुमार घायल हो गया था। उसका इलाज पालनपुर (गुजरात) हॉस्पिटल में चल रहा था। उससे मिलने मोहनी देवी और फगली देवी गई हुई थीं। मरीज को जोधपुर शिफ्ट करने के दौरान वे भी एंबुलेंस में सवार हो गईं। दोनों महिलाएं घायल अशोक की मौसी और भुआ बताई जा रही हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button