देश

पहले पहाड़ पर चूना लगा दिया जाता था, जो बारिश आने पर धुल जाता

बिलासपुर:  घुमारवीं में एक जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहले चुनाव आता था, तो चिल्लाने लगते थे कि सड़क बनेगी, सड़क बनेगी। उसके बाद पहाड़ पर चूना लगा दिया जाता था और गांववाले खुश हो जाते थे। जब बारिश आती थी, चूना धुल जाता था और 5 साल के लिए आपको चूना लग जाता था। जेपी नड्डा ने कहा कि कभी सोचा था कि बिलासपुर में एम्स होगा? कभी सोचा था देश का एक हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज अकेला बिलासपुर में होगा? कभी सोचा था फोर-लेन बनेगा और आप 35 मिनट में किरतपुर पहुंचेंगे? ये विकास डबल इंजन सरकार ने किया, क्योंकि ये बदलता भारत है।

जेपी नड्डा ने कहा कि देश में ट्यूबरक्लोसिस की दवा पहुंचने में 25 साल लग गए। देश में टिटनेस की दवा पहुंचने में 30 साल लग गए। पोलियो की दवा पहुंचने में 28 साल लगे। जापानी बुखार की दवा पहुंचने में 100 साल लगे। आज मोदी जी के नेतृत्व में सिर्फ 9 महीने के अंदर कोरोना की दो-दो वैक्सीन भारत ने बनाई। गलत बटन दबने का मतलब होता है, बिलासपुर में एम्स का न आना। हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज मिलने के बावजूद भी खुलने न देना। गलत बटन दबने का मतलब होता है अटल टनल का न बन पाना। इसलिए कहते हैं सही बटन दबता है तो विकास होता है और गलत बटन दबने से विकास रूक जाता है।

नड्डा ने कहा कि कभी सोचा था कि बिलासपुर में एम्स होगा? कभी सोचा था देश का एक हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर में होगा? कभी सोचा था फोर-लेन बनेगा और आप 35 मिनट में किरतपुर पहुंचेंगे? ये विकास डबल इंजन सरकार ने किया, क्योंकि ये बदलता भारत है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button