देश

शिक्षा मंत्री का आह्वान हरियाली तीज पर प्रदेशवासी वृक्षारोपण में योगदान करें

जयपुर । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आह्वान किया है कि सात अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर प्रदेशवासी वृक्षारोपण कर मरू प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने में अपना योगदान करें।

दिलावर ने बताया कि हरियाली तीज को प्रदेश में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत अमृत पर्यावरण महोत्सव-एक पेड़ देश के नाम, हरियालो राजस्थान (एक पेड़ माँ के नाम) अभियान आयोजित किया गया है। जिसमें शिक्षा विभाग के कर्मचारी-अधिकारी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मिलकर वृक्षारोपण करेंगे। पौधे लगाने के बाद सभी को पौधों की फोटो जियोटैगिंग के साथ ऐप पर अपलोड करनी है। सभी पौधों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि वृक्ष प्रेमियों को ऐप के माध्यम से प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे।

दिलावर ने बताया कि प्रदेश में अच्छी बरसात होने से प्रकृति मेहरबान प्रतीत हो रही है, ऐसे में वृक्षारोपण किया जाना अनुकूल भी है और जिम्मेदारी भी। उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुरूप पौधों की व्यवस्था कर ली गई है। चिन्हित स्थानों पर गड्ढे खोदकर तैयार किये जा चुके हैं।

सभी जिलों के लिए जिला प्रभारी नियुक्त कर दिए गए है। जिन्होंने अपने अपने जिलों मे कार्य संभाल लिया है। सभी जिलों के कंट्रोल रूम भी सक्रिय हो गए है। प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम भी प्रदेश के सभी नियंत्रण कक्षो से समन्वय के कार्य कर रहा है।

सात करोड़ पौधे लगाने की संभावना :

हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत कल हरियाली तीज पर पूरे प्रदेश मे 7 करोड़ पौधे लगाने की संभावना है। इनमें 82 लाख सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी। 84 लाख निजी स्कूलों के विद्यार्थी। लगभग 4 लाख शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के कर्मचारी। औसत प्रत्येक को 5 पौधे लगाना है। इस हिसाब से 8.85 करोड़ संख्या आती है। 3 लाख से अधिक पौधे लगाने का संकल्प 17 ब्रांड एंबेसडर ने लिया है। इस के अलावा प्रदेश की अनेक सामाजिक संस्थाएं, साधु संत,गोशाला,व्यापारिक संगठन, एनजीओ, मंदिर समिति, पेट्रोल पंप डीलर, गैस एजेंसी, सरकारी योजनाओं के लाभार्थी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, उद्योग, खान मालिक सहित विभिन्न संस्थाओं ने बड़े स्तर पर कल पौधारोपण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button