देश

ईद उल अजहा : जिले की 170 मस्जिदों व 25 ईदगाहों पर अता की गई नमाज

झांसी । ईद-उल-अजहा के मौके पर गुरुवार को महानगर समेत जिले के 195 मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अता की गई। देश में अमन व चैन के लिए एक साथ हजारों हाथ दुआओं के लिए उठे और सभी ने देश में अमन शांति कायम की दुआ मांगी।

ईद-उल-अजहा कुरबानी के त्योहार बकरीद के अवसर पर नगर में मुस्लिम वर्ग में उत्साह रहा। सुबह साढ़े सात बजे जिले की 170 मस्जिदों व 25 ईदगाहों पर मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में पहुंचे। नौनिहाल बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी नमाज अता की। महानगर की बड़ी ईदगाह पर मौलाना मुफ्ती साबिर काजमी ने ईद की नमाज़ को संपन्न कराया। इस दौरान नमाज के लिए उठे हजारों हाथों ने देश में अमन शांति की दुआ की। वहीं ईद की नमाज़ शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी, एसएसपी सहित पुलिस प्रशासन और भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा में मुस्तैद रहा। ईद की नमाज संपन्न होने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मौलाना ने सभी मुस्लिम समुदाय से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button