उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

पूर्व सैनिक देश की अमूल्य धरोहर, प्रशासन सदैव रहेगा सहयोग के लिए तत्पर: डीएम

जौनपुर में सैनिक पुनर्मिलन समारोह संपन्न — वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, पूर्व सैनिक हुए सम्मानित

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सैनिक पुनर्मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा अमर जवान स्मारक स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीद वीरों को नमन करने के साथ हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि “पूर्व सैनिक केवल नागरिक ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने देश की एकता, अखंडता और गौरव की रक्षा में अतुलनीय योगदान दिया है।”

डीएम ने कहा कि “सैनिक कभी भूतपूर्व नहीं होता। सेवा के दौरान उसकी सीमाएं निर्धारित होती हैं, लेकिन अवकाश प्राप्ति के बाद वह समाज के हर क्षेत्र में अपनी अमूल्य सेवाएं दे सकता है।” उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि किसी भी समस्या के समाधान हेतु निःसंकोच जिला प्रशासन से संपर्क करें, क्योंकि प्रशासन सदैव उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अतुल कुमार ने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम उन वीर सपूतों का सम्मान कर रहे हैं, जिनकी बदौलत हम चैन की नींद सोते हैं। देश की सेवा में उनका समर्पण प्रेरणादायक है।”

समारोह में लेफ्टिनेंट कर्नल अहलावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, एनसीसी अधिकारीगण, पूर्व सैनिकों एवं शहीद परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button