देश
जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने गांव में चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के विभिन्न थानों की पुलिस ने आगामी त्रिस्तरीय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने तथा पुलिस और जनता के बीच दूरियों को कम करने के लिए गांव में ही चौपाल लगाकर जन समस्याओं के निस्तारण का प्रयास शुरू किया है। रविवार को भी जिले के कई थानों की पुलिस द्वारा गांव में चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण का प्रयास भी किया गया ।
पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ललिया द्वारा बुड़न्तपुर , लैबुड़वा, थाना को0 उतरौला पुलिस द्वारा उदयपुर, कुशमौरा, कालू बनकट, को0 देहात पुलिस द्वारा रामपुर, बनधुसरा, इमिलिया, थाना तुलसीपुर पुलिस द्वारा चैनपुर, बड़ेरिया, तथा पचपेड़वा पुलिस द्वारा भगवानपुर व मनकौरा में चौपाल लगाकर आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्थानीय लोगों से वार्ता की गई, उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित को आदेशित भी किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन हेतु संचालित कार्यक्रम मिशन शक्ति, जनपद के सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क, उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा यूपी 112, ट्विटर सेवा, वूमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 आदि के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया ।