अमेठी

चित्रकूट: रेलवे ट्रैक के पास प्लांटेशन में लगी भीषण आग, वन संपदा जलकर खाक

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट: चित्रकूट के रानीपुर टाइगर रिजर्व में रेलवे ट्रैक से सटे प्लांटेशन में अचानक आग लगने से वन संपदा जलकर खाक हो गई। मामला वन परिक्षेत्र मानिकपुर भाग – 2 के झरी रेलवे फाटक के पास का है जहां शुक्रवार की दोपहर राजमार्ग और रेल मार्ग के मध्य सागवन वृक्ष के प्लांटेशन में आग लगने से वन संपदा को भारी क्षति पहुंची है। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने आग पर काबू पाने पेड़ की टहनियों से आग बुझाते रहे। रेलवे ट्रैक से सटे इस प्लांटेशन में आग लगने से सूचना पर फौरन रेलकर्मी भी पहुंच गए। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवान सुरक्षा के दृष्टिगत वन विभाग के साथ मिलकर आग को काबू करने में जुटे रहे।

समय पर नहीं पहुंची दमकल
प्लांटेशन में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया लेकिन समय पर फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने के कारण जंगल को भारी क्षति पहुंची है। आग के कंट्रोल में आने के बाद देर से फायर ब्रिगेड पहुंची। जबकि मानिकपुर में फायर स्टेशन स्थापित किया गया है फिर भी फायर ब्रिगेड की यहां पर कोई भी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।

धुएं का गुबार देख सहम गए यात्री
झारी रेलवे फाटक के नज़दीक रेलवे लाइन से सटे जंगल में जब भीषण आग लगी थी उसी दौरान डाउन लाइन से सवारी गाड़ी भी गुजरी। तभी ट्रेन में सवार यात्री प्रचंड आग और धुएं का गुबार देख खौफजदा थे। पूरी ट्रेन धुएं के गुबार से ढक गई थी। इस दौरान यात्री डर गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button