उत्तर प्रदेशगाजियाबादब्रेकिंग न्यूज़हादसा

गाजियाबाद के भौपुरा में सिलेंडर भरी ट्रक में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली

आग के वीभत्स रूप से सहमा इलाका, कई किमी तक आग की लपट और आवाज सुनाई दिए

जन एक्सप्रेस/ गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद परिक्षेत्र के टीला मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली वजीराबाद रोड , भौपुरा चौक पर घरेलू उपयोग वाले गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। घटना शनिवार तड़के सुबह 3 बजकर 30 बजे के करीब की बताई जा रही है। जबकि अग्निशमन विभाग को 1 घंटे बाद घटना की जानकारी प्राप्त हुआ । जिसके बाद 10 दमकल गाड़ियों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पॉल ने बताया कि सिलेंडर भरे गैस में आग लगने से आग तेजी से फैली जिसके कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । लेकिन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बिना किसी जान माल नुकसान के आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। घटना के बाद आसपास रहने वालों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया और आस पास इलाके को खाली कराकर आग पर काबू पाया गया ।

हवा में तेज आवाज के साथ फट रहे थे सिलेंडर
रहस्यमय परिस्थितियों में लगे आग के कारण पूरे क्षेत्र के अफरा तफ़री का माहौल व्याप्त हो गया था । दिल्ली से नजदीक इलाका और सघन आबादी के कारण आम लोगों के जीवन को लेकर आपाधापी मच गई । प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कई किलोमीटर से आग का तांडव देखा जा सकता था । रह रहकर तेज आवाज़ के साथ सिलेंडर जैसे जैसे फट रहे थे वैसे वैसे आसमान में तेज आग के गोले देखे जा रहे थे । स्थानीय पुलिस प्रशासन के तत्परता से इलाके को खाली कराने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा चौतरफा कार्यवाही आरम्भ किया । जिसमें भी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था ।

गाड़ियों और इमारतों को काफी नुकसान
शनिवार तड़के घटित वीभत्स घटना में लगभग 150 सिलेंडर से भरे गाड़ी लगभग आधे घंटे तक विस्फोट के साथ फट रहे थे । आस पास के प्रभावित इमारत और गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गई थीं। जबकि इमारतों में काफी क्षति हुई है । सिलेंडरों की आवाज ढाई से तीन किलोमीटर तक सुनाई दे रही थी । प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग की भयावहता ऐसी थी जैसे आसमान से आग के गोले बरस रहे हो । आग के कारण कई मकानों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। लेकिन किसी के भी हताहत नहीं होने से प्रशासन और अधिकारियों ने राहत की सांस लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button