ब्राह्मण समाज की राज्य स्तरीय बैठक में कार्यकारिणी गठन पर हुआ विचार
हिसार । हरियाणा के निर्वाचित ब्राह्मण सभाओें का प्रतिनिधि सम्मेलन हिसार में आयोजित किया गया। इसमें कार्यककारिणी गठन पर विचार विमर्श करते 4 अगस्त को फिर से बैठक करने का निर्णय लिया गया। जिला ब्राह्मण धर्मशाला के सभागार में जिला ब्राह्मण सभा के प्रधान राजकुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार को हुई इस बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों की निर्वाचित ब्राह्मण सभाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया व अपने-अपने विचार प्रकट किए। सभा में अनेक प्रस्ताव रखे गए जिनमें विभिन्न जिलों की निर्वाचित ब्राह्मण सभाओं के सहयोग से राज्य स्तर की हरियाणा राज्य निर्वाचित ब्राह्मण सभा बनाना रहा।
इसमें कहा गया कि राज्य स्तर की कार्यकारिणी में प्रत्येक जिले को प्रतिनिधित्व दिया जाए व कार्यकारिणी में उन सदस्यों को लिया जाए जिनके पास समाज के लिए पर्याप्त समय है एवं इसके सदस्यों के लिए किसी भी राजनैतिक पार्टी की जगह समाज हित सर्वोपरि हो। सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से कहा कि इस प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी को बनाने का उद्देश्य राज्य स्तर पर ब्राह्मणों को संगठित करना है।
जिला प्रधान राजकुमार भारद्वाज ने बताया कि आगामी बैठक 4 अगस्त को पानीपत में आयोजित की जाएगी जिसमें इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने राज्य के सभी जिलों की निर्वाचित ब्राह्मण सभाओं के प्रधानों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आगामी बैठक में अवश्य पहुंचे ताकि इसे कार्यान्वित किया जा सके। इस प्रतिनधि सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के फतेहाबाद से रामनिवास शर्मा सिरसा से अर्जुन शर्मा, भिवानी से सिलक राम, जींद से धर्मवीर, कैथल से विक्की प्रधान, करनाल से सुरेंद्र बड़ौता, झज्जर से संत सुरहेती, पानीपत से सतीश शर्मा, रोहतक से नरेश गौड़, गुडग़ांव से डीपी कौशिक, सुरेश वत्स, मास्टर महताब, राममेहर फौजी, जगत शर्मा, छाजूराम, डॉ. सुनील, डॉ. सज्जन, जगदीश शास्त्री, मुरलीधर शर्मा, मनोज, सुरेश पारीक, कुलभूषण शर्मा, शमशेर नंबरदार, नरेश शर्मा, भूना से पी.डी. शर्मा, उचाना से ऋषिराम, आदमपुर से मांगेराम, हांसी से महबात शर्मा, नारनौंद से टेकराम शर्मा, बरवाला से रामचंद्र, सूर्यनगर से रविदत्त शर्मा एवं विशाल संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने भागीदारी की।