
जन एक्सप्रेस/ अमेठी : जमी शाह पुरवा से घड़ी महाबल बनी गांव तक जाने वाली सड़क की बदहाली ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। वर्षों से उपेक्षा का शिकार यह सड़क अब इस कदर जर्जर हो चुकी है कि लोगों का आवागमन दूभर हो गया है। बरसात के मौसम में यह सड़क कीचड़ और गड्ढों से भर जाती है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। सबसे अधिक परेशानी तब होती है जब आपातकालीन सेवाएं, जैसे एंबुलेंस, इस रास्ते से समय पर नहीं पहुंच पाती हैं। ग्रामीणों के अनुसार, इस सड़क की हालत बीते कई वर्षों से खराब है, लेकिन अब स्थिति बदत्तर हो चुकी है। शादी-विवाह, सामाजिक कार्यक्रम और रोजमर्रा के कामकाज में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के कोटेदार बब्बन, रविंद्र, रामपाल, गुड्डू, पवन और बाबा दिन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने इस सड़क के सुधार को लेकर आवाज उठाई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराई जाए, अन्यथा उनका विरोध प्रदर्शन और अधिक तेज होगा। कोटेदार बब्बन ने कहा, “यह सड़क अब चलने लायक नहीं रह गई है। शादी-ब्याह के मौके पर बारात निकालना मुश्किल हो जाता है। एंबुलेंस तक यहां समय पर नहीं पहुंच पाती। अगर प्रशासन जल्द कोई कार्रवाई नहीं करता, तो हम सबको सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ेगा।”
बरसात के समय सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे दोपहिया वाहन और पैदल चलने वाले लोग आए दिन गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस मुद्दे को ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों के सामने रखा गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क की मरम्मत का काम जल्द से जल्द शुरू कराया जाए। यदि प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीणों ने बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कितना जल्द कदम उठाता है और ग्रामीणों को इस समस्या से कब राहत मिलेगी।






