
जन एक्सप्रेस /अवनीश पाण्डेय /सुइथाकला: विकासखंड क्षेत्र के गैरवाह ग्राम स्थित श्रीधाम वृहद गोशाला में निर्धारित क्षमता से अधिक गोवंश होने के कारण व्यवस्थागत समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। गोशाला में भोजन, रखरखाव और देखभाल की व्यवस्था प्रभावित हो रही है, जिससे गोशाला को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
गोशाला के इंचार्ज विनोद कुमार चौरसिया ने बताया कि इस गोशाला कि क्षमता 250 की है। वहीं जब ग्रामीण गो वंश छोड़ने आते हैं तो क्षमता से अधिक ज्यादा से ज्यादा एक दो गो वंश ही रख पाते हैं। लेकिन वहीं पर ग्रामीण हमारे ऊपर दबाव बनाते हैं जब हम मना करते हैं तो हमें किसान की नाराजगी का सामना करना पड़ता है।
क्षमता बढ़ाने के बारे में विनोद कुमार चौरसिया ने बताया कि गोशाला की क्षमता 250 से बढ़ाकर 300 गोवंशों की करने का प्रयास किया जा रहा है।