देश

10 दिनों में नई पार्टी के नाम का ऐलान करेंगे गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके देश के वरिष्ठ नेताओं में से एक गुलाम नबी आजाद अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे। नई पार्टी को लेकर आज गुलाम नबी आजाद ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगले 10 दिनों में इसकी घोषणा हो जाएगी। गुलाम नबी आजाद आज बारामुला में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी नई पार्टी की घोषणा की है। दरअसल, कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में बड़ी रैली को संबोधित किया था। उसके बाद वह लगातार जम्मू कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। गुलाम नबी आजाद अपने समर्थकों से मिल रहे हैं। उनसे चर्चा कर रहे हैं और आगे की रणनीति तैयार की जा रही है। गुलाम नबी आजाद के समर्थन में जम्मू कश्मीर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। यह सभी गुलाम नबी आजाद के साथ खड़े हैं।

कांग्रेस से अलग होने के बाद गुलाम नबी आजाद ने साफ तौर पर कह दिया था कि वह किसी पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वह बीजेपी से किसी भी कीमत में गठबंधन नहीं करेंगे। 10 दिनों में नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद लगातार गांधी परिवार के खिलाफ हमलावर हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि मैं उन लोगों की तरह नहीं हूं, जिनका रिमोट कंट्रोल कहीं और है। मेरा रिमोट कंट्रोल मेरे पास है। मैं आजाद हूं। वह गुलाम हैं। मैं नबी का गुलाम हूं। वह किसी और के गुलाम हैं। मैं यह नहीं बताना चाहता कि कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेता किसके नियंत्रण में हैं। गुलाम नबी आजाद ने बिना नाम लिए कांग्रेस के उन नेताओं पर हमले किए हैं जो उनके पार्टी छोड़ने के बाद उन पर हमलावर हैं।

गुलाम नबी आजाद लगातार कश्मीर घाटी में यह बात कहते नजर आ रहे हैं कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के वास्ते संघर्ष जारी रखेंगे। कांग्रेस से पांच दशक का नाता समाप्त करने के बाद जम्मू कश्मीर में लगातार गुलाम नबी आजाद अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने साफ तौर पर लोगों से कहा कि हमें एक दूसरे से सहयोग की जरूरत है। हमें एकजुट होकर नफरत की दीवार गिरानी है तथा साथ मिलकर विकास एवं समृद्धि के रास्ते पर बढ़ना है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button