अछल्दा में भव्य शोभायात्रा: झांकियों की छटा, भक्तों का उत्साह और भंडारे का आयोजन
जन एक्सप्रेस/ औरैया: औरैया के अछल्दा कस्बे में हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा भगवान श्रीराम की मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। शोभायात्रा में रथों पर सजी श्रीरामलला, रामदरबार, हनुमान जी, गणेश जी, भोले बाबा सहित अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां लोगों का मन मोह रही थीं। डीजे की धुन पर महिलाएं और युवक जमकर नृत्य करते नजर आए। कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती इस शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
भक्तों के लिए भंडारा और मिष्ठान वितरण
शोभायात्रा के दौरान भक्तों के लिए जगह-जगह स्टॉल लगाए गए थे। इनमें मिष्ठान, भल्ला, समोसा सहित अन्य स्वादिष्ट पकवान वितरित किए गए। नेविलगंज में गल्ला मंडी के पास विशेष भंडारे का आयोजन किया गया, जहां भक्तों को भोजन परोसा गया। नहर बाजार तिराहे पर पूड़ी-सब्जी बांटी गई। आयोजन में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरे कस्बे में उल्लास का माहौल बना रहा।
आकर्षक झांकियां और पुष्पवर्षा से स्वागत
शोभायात्रा हनुमान मंदिर से शुरू होकर ब्लॉक चौराहा, फफूंद रोड, सराय बाजार, स्टेशन बाजार और नेविलगंज सहित कई मार्गों पर निकाली गई। रथों पर सजी झांकियों में भगवान श्रीराम, हनुमान जी और अन्य देवताओं के दृश्य बेहद आकर्षक थे। पूरे रास्ते पर भक्तों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। आयोजन ने पूरे कस्बे को धार्मिक और सांस्कृतिक उल्लास से भर दिया।