हेड मसाज, बैक मसाज, तिहाड़ में ऐश कर रहे हैं सत्येंद्र जैन?
चुनाव गुजरात में होने और इसके लिए इलेक्शन कमीशन की तरफ से तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। लेकिन दिल्ली की सियासत में सरगर्मी और आरोप-प्रत्यारोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जो फिलहाल जेल में उनको दी जा रही सुविधा पर रिपोर्ट तलब की गई है। एमएचए ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है कि जेल में होते हुए सत्येंद्र जैन को सुविधा कैसे मिल रही है। बता दें कि इस मामले में ईडी ने सुविधाओं को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद अब रिपोर्ट तलब की गई है।ईडी ने आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दी जा रही है। ईडी की तरफ से सत्येंद्र जैन से संबंधित समस्ट साक्ष्य गृह मंत्रालय को भी सौंपा गया था। ईडी ने आरोप लगाता है कि सत्येंद्र जैन जेल में रहते हुए जेल के अधिकारियों की मिलीभगत से सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। इतना ही नहीं ईडी ने सत्येंद्र जैन के ऐशो आराम की तमाम सीसीटीवी फुटेज भी कोर्ट को सौंप दी। ईडी ने अपनी शिकायत में कहा था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को हेड मसाज, फुट मसाज, बैक मसाज जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।
दिल्ली की तिहाड़ जेल के बाहर विवादस्पद पोस्टर भी लगाए गए। जिस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल मसाज करते हुए नजर आए। इसके साथ ही उस पोस्टर में ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’ भी लिखा है। तिहाड़ जेल नं 1 के साइन बोर्ड के पास इस तरह के पोस्टर लगाए गए। हालांकि बाद में उस पोस्टर को वहां से हटा लिया गया। तिहाड़ जेल नं 1 के पास से ही गेट नं सात के जाने का रास्ता है जहां सत्येंद्र जैन बंद हैं।