वायरल
भव्य कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा व महायज्ञ का आयोजन
21 फरवरी को होगा देवी प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन

जन एक्सप्रेस। चित्रकूट
महर्षि मार्कंडेय ऋषि की तपोस्थली मारकुंडी के किहुंनिया गौशाला स्थित देवी मंदिर मे श्रीमद्भागवत कथा, शिवशक्ति महायज्ञ व देवी प्राणप्रतिष्ठा का विशाल आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन 16 से 24 फरवरी तक होगा।
शुक्रवार को किहुनिया गौशाला के देवी मंदिर मे भव्य कलश शोभायात्रा के साथ सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं शिवशक्ति महायज्ञ बड़े धूमधाम से शुरू किया गया।किहुंनिया गौशाला स्थित देवी मंदर से नईबस्ती,डीपू गांव,मारकुंडी कस्बा,शीतलपुरव समेत आधा दर्जन गांवो का पैदल भ्रमण कर कलश शोभायात्रा संपन्न हुई। शोभायात्रा मे हजारों की संख्या मे शामिल लोगों ने गाजेबाजे के साथ 8 किमी. पैदल चलकर शोभायात्रा की। सप्त दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन दोपहर 02 बजे से 06 बजे तक जबलपुर से पधारे श्री सुदामा महाराज क मुखारबिंद से श्रीमद्भागवत कथा प्रवाहित होगी।
इस विशाल कार्यक्रम के मुख्य यजमान पूर्व प्रधान विनय द्विवेदी ने बताया कि 16 से 24 फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा,शिवशक्ति महायज्ञ व 21 फरवरी को देवी जी की भव्य प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन होना है। साथ ही 24 फरवरी को विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा।