वैलेंटाइन डे को लेकर वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा हिन्दू संगठन के युवा नेता पहुंचे जेल
सोशल मीडिया में हुआ वायरल

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद : राजनीतिक महत्वाकांक्षा और चर्चा में आने को लेकर शॉर्टकट रास्ता अपनाना नवयुवक को पड़ा भारी। वेलेंटाइन डे का विरोध पर राजनीति महंगी पड़ गई । वीडियो वायरल होने के बाद नवयुवक नेता जी जेल के सलाखों के पीछे पहुंच गए ।
सोशल मीडिया में हुआ वायरल
ज्ञात हो कि वेलेंटाइन डे को लेकर हिन्दू संगठन के कार्यकताओं का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ । जिसमें भगवा गमछाधारी नवयुवक पार्क में बैठे लड़के लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार के क्लिप्स सार्वजनिक होने के बाद पुलिस पर कार्यवाही को लेकर दबाव बढ़ा । जिसके बाद वायरल वीडियो के मामला जांच में इंदिरापुरम गाजियाबाद का निकला । जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गांव के निवासी नवयुवक मुख्य आरोपी विपिन नागर को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
दुर्व्यवहार करता हुआ पाया गया
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मिडिया में वायरल वीडियो की जांच के बाद यह कदम उठाया गया है। जिसमें आरोपी लड़कियों और भद्रजनों के साथ दुर्व्यवहार करता हुआ पाया गया है।