तुलसी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी
जन एक्सप्रेस। चित्रकूट
तुलसी जन्मभूमि राजापुर अयोजित हो रहे दस दिवसीय तुलसी जन्म जयंती महोत्सव के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी सामिल हुई। शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने सर्वप्रथम तुलसी जैन कुटीर में जाकर राम दरबार और पूज्य गोस्वामी तुलसीदास जी के दर्शन कर पूजन किया। पूजा पाठ के उपरांत उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी तुलसी जन्म कुटीर के विशाल प्रांगण में बैठकर पवित्र नवाह्न पारायण पाठ का गायन किया। शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि तुलसी जन्मभूमि राजापुर धाम में चल रहे तुलसी जन्म जयंती महोत्सव कार्यक्रम में मुझे भी यह परम सौभाग्य विगत 3 वर्षों से प्राप्त हो रहा है और यह सब परम पूज्य रामदास महाराज जी के परम कृपा और आशीर्वाद से ही संभव हो पा रहा है। कहा मैं पूज्य गुरुदेव भगवान रामदास महाराज जी को कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया है। तुलसी जन्मभूमि राजापुर धाम के जन्मे पूज्य तुलसी बाबा ने विश्व के संपूर्ण जनमानस के कल्याण के लिए कार्य किया है ऐसे महामानव के जन्म जयंती महोत्सव में सम्मिलित होकर में अपने आप को बहुत ही गौरवान्वित वा धन्य समझती हूं।
शिक्षा मंत्री ने तुलसी स्मारक संस्कृत महाविद्यालय को पुनः चालू कराने का दिया आश्वासन
तुलसी जन्मभूमि राजापुर धाम में श्री तुलसी स्मारक संस्कृत महाविद्यालय राजापुर चित्रकूट जिसमे समिति मंडल का आपसी विवाद है और आपसी विवाद के चलते यह विद्यालय काफी वर्षों से बंद पड़ा है और इस संस्कृत विद्यालय में ना तो अब कोई छात्र ही रह गए हैं और ना ही कोई संस्कृत का प्राध्यापक है।
श्री तुलसी समारोह संस्कृत महाविद्यालय राजापुर में मात्र और मात्र कौशल किशोर शुक्ला एक इकलौते प्राध्यापक बचे हुए हैं बाकी सभी अध्यापकों का रिटायरमेंट हो गया अब विद्यालय में कौशल किशोर शुक्ला ही तैनात हैं। कौशल किशोर शुक्ला जो हर रोज विद्यालय तो आते हैं पर विद्यालय में उन्हें संस्कृत का कोई छात्र नहीं मिलता है। इसे में तुलसी जयंती महोत्सव में पहुंची शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने महाविद्यालय को पुनः संचालित कराने का आश्वासन दिया है।