प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर-घर सर्वेक्षण कार्य शुरू

जन एक्सप्रेस/ चित्रकूट : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस सर्वेक्षण का कार्य जनपद मानिकपुर के 62 ग्राम पंचायतों में 13 जनवरी से शुरू हो चुका है। यह सर्वेक्षण 28 फरवरी तक चलेगा और इसके लिए 23 सर्वेक्षणकताओं की ड्यूटी लगाई गई है। इन सर्वेक्षणकताओं के माध्यम से ब्लॉक व राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांव-गांव जाकर पात्र लाभार्थियों की जाँच की जा रही है। इस प्रक्रिया में ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, अवर अभियंता और लेखपाल शामिल हैं, जो अपने-अपने कार्य क्षेत्र में घर-घर जाकर पात्रों का सर्वे करेंगे।
स्व-सर्वेक्षण की सुविधा और पारदर्शिता की कोशिश
इस बार भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में स्व-सर्वेक्षण का विकल्प भी उपलब्ध कराया है। इसके तहत कोई भी वैध आधार संख्या वाला नागरिक स्वयं का सर्वेक्षण कर सकता है। स्व-सर्वेक्षण की प्रक्रिया में लाभार्थी परिवार का कोई सदस्य या अधिकृत प्रतिनिधि भी शामिल हो सकता है।
यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है और किसी भी स्तर पर धन की उगाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब तक 62 ग्राम पंचायतों से 1451 परिवारों ने स्व-सर्वेक्षण के माध्यम से अपना सर्वेक्षण अपलोड किया है। साथ ही, योजना में विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए और उनके नाम पर आवास का रजिस्ट्रेशन किया जाए।