देश
बाबा साहब भीमराव पार्क पर अवैध कब्जा
जन एक्सप्रेस/सुशील कुमार कनौजिया।
मोहम्मदी खीरी। अंबेडकर के नाम पर एलाट जगह पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है। खाता संख्या 00 401 गांटा संख्या 134 रकबा 0.202 भूमि डॉक्टर अंबेडकर के नाम से सुरक्षित है। जिस पर गांव के ही शत्रुघ्न पूर्व बालक पुत्र फूलचंद महेश रतनलाल लल्लन व मुकेश पुत्रगण ख्याली अपनी हेकड़ी के बल पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य करवाने लगे थे 2 दिसम्बर पीड़ित द्वारा उक्त लोगों के खिलाफ संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया था। तब क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अवैध कब्जा हटवाया गया और पार्क की पैमाईश भी की गई थी। इसके बावजूद उक्त लोगों ने पार्क की जगह में शत्रुघ्न उर्फ बालक ने नल लगवा दिया और लोगों ने गेहूं बो दिए और पार्क से मिट्टी खुदवा कर अपनी जगह में भराव डालने लगे उक्त लोग ग्राम प्रधान की पार्टी के खास लोग हैं जिस पीड़ित ने नल लगवाने व गेहूं बोने से मना किया तब उक्त लोग 17.जनवरी. 2021 को समय करीब 5:00 बजे दिन में आमदा फौजदारी हो गए और गालिया देते हुए मारने को दौड़े मौके पर वर्तमान ग्राम प्रधान अनिल कुमार सिंह पुत्र परशुराम सिंह निवासी मोहम्मदपुर कला आ गए उन्होंने पीड़ित को गंदी-गंदी जातिसूचक गालियां दी तथा कहा कि अगर ज्यादा नेतागिरी करोगे तो तुम्हें जान से मरवा देंगे मौके पर गांव के काफी लोग आ गए उन्होंने बीच बराव किया पीड़ित अनुसूचित जाति का व्यक्ति है। उसका विपक्षी गढ़ गैर अनुसूचित जाति के तमाम व पिछड़ी जाति के व्यक्ति हैं जिनसे पीड़ित को जान माल का खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने उप जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित का कहना है की विपक्षीगढ़ से अंबेडकर पार्क की जगह से अवैध कब्जा हटवा कर तत्काल उचित कार्रवाई की जाए उप जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र लेकर उचित कार्रवाई करने के SHO मोहम्मदी को आदेश दिए
लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई न ही दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। न ही अंबेडकर पार्क को खाली करवाने के लिए फोर्स को भेजा गया।