आम आदमी पार्टी के बिजली आंदोलन की घोषणा से हरियाणा सरकार में हडक़ंप: रामनाथ धुवारिया

हिसार । आम आदमी पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामनाथ धुवारिया ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की ओर से हरियाणा में बिजली आंदोलन की घोषणा किए जाने के बाद भाजपा-जजपा सरकार में हडक़ंप मचा हुआ है। इसी के चलते सरकार के विधायक अपने क्षेत्रों में पूरी बिजली देने की घोषणाएं करवा रहे हैं। रामनाथ धुवारिया नलवा के विधायक एवं डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के उस बयान पर प्रतिक्रिया जता रहे थे, जिसमें उन्होंने नलवा के कई गांवों में 24 घंटे बिजली देने का दावा किया था।
ओबीसी नेता धुवारिया ने शनिवार को नलवा हलके के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंचकूला से बिजली आंदोलन की शुरुआत की थी। उनकी इस घोषणा के हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार में हडक़ंप मचा हुआ है और जनता में अपनी पोल खुलती देखकर अपने विधायकों से 24 घंटे बिजली दिलवाने जैसे दावे करवा रही है।
ग्रामीणों से बातचीत में रामनाथ धुवारिया ने कहा कि नलवा हलका में सत्तारूढ़ दल का विधायक व विधानसभा में डिप्टी स्पीकर होने के बावजूद क्षेत्र का आशानुरूप विकास नहीं हो पाया। इसके पीछे विधायक द्वारा अपने चहेतों तक ही सिमट कर रह जाना मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि चार साल तक बिजली मामले में चुप्पी साधे रखने वाले डिप्टी स्पीकर ने आम आदमी पार्टी की घोषणा के बाद ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली देने की घोषणा करवाई है लेकिन ये बताए कि अब तक ये कहां पर थे।






