महाकुंभ में विदेशी युवती ने भारतीय युवक संग रचाई शादी, संत बने बाराती!

जन एक्सप्रेस/ अरुण चौरसिया/ प्रयागराज: महाकुंभ में इस साल कुछ विशेष और अनोखी घटनाएं घट रही हैं। जहां लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं, वहीं महाकुंभ में एक विदेशी युवती ने भारत के युवक से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। यह शादी ग्रीस की पेनेलोप और भारत के सिद्धार्थ शिव खन्ना के बीच हुई।
शादी में शामिल हुए संत और महामंडलेश्वर
महाकुंभ के ऐतिहासिक पल में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने इस जोड़े का कन्यादान किया। दोनों ने सात फेरे लिए और एक दूसरे के साथ जीवनभर के लिए विवाह बंधन में बंध गए। इस खास मौके पर संतों और श्रद्धालुओं की भी भीड़ देखने को मिली, जो इस अद्वितीय घटना का हिस्सा बने।
धार्मिक और सांस्कृतिक संगम का प्रतीक
यह शादी महाकुंभ के धार्मिक और सांस्कृतिक संगम का प्रतीक बन गई है, जहां विदेशियों का भी भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान और आकर्षण देखा जा सकता है। यह घटना महाकुंभ के विराट दृश्य में एक नई परंपरा को जन्म देती है, जो भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को विश्वभर में फैलाने का कार्य कर रही है।