हेमवती नंदन बहुगुणा बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे: धस्माना

देहरादून । हिमपुत्र स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की 34वीं पुण्य तिथि पर शुक्रवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गों के लोगों ने घण्टाघर स्थित बहुगुणा कॉम्प्लेक्स में स्वर्गीय बहुगुणा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन से आज के राजनेताओं को यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे समाज सेवा और राजनीति में रहते हुए प्रशासनिक क्षमताओं प्रदर्शित करते हुए सर्वसमाज का हित किया जाता है। धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड के गढ़वाल में खिरसु के बुघाणी गांव में एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे एक बालक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा खिरसु व माध्यमिक शिक्षा देहरादून के डीएवी इंटर कॉलेज से प्राप्त कर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने व उसी दौरान छात्र राजनीति से भारत की आजादी के आंदोलन और फिर स्वतंत्र भारत में उत्तरप्रदेश की विधानसभा में इलाहाबाद जैसे जिले से विधायक बन कर पहुंचने और फिर 1973 में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचने की कहानी प्रेरणादायक है।